सड़कों पर जगह-जगह जलभराव व गंदगी का लगा अंबार

भास्कर समाचार सेवा

महेवा/इटावा। विकासखंड क्षेत्र महेवा के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में शासन के निर्देश पर पिछले दिनों संचारी रोग अभियान चलाया गया लेकिन ग्राम पंचायत अन्दावा की मल्लाह की मड़ैया में सफाई कर्मी के न आने से गांव की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव गंदगी का अंबार लगा हुआ है इसकी शिकायत ग्रामीण कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं फिर भी कोई समाधान नहीं कराया जा रहा है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मड़ैया मल्लाह में यमुना को जाने वाली मुख्य सड़क पर लोग अंत्येष्टि के लिए सैकड़ों की संख्या में आवागमन रहता है। कई वर्षों से जल निकासी ना होने के कारण सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है गंदगी से नालियां पटी पड़ी है और गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है वहीं कुछ जगहों पर नालियां न बनने व पानी की निकासी की व्यवस्था ना होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे गंदगी व जलभराव के बीच मच्छर पनप रहे हैं। और संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है वहीं भाजपा नेता गंगा राम निषाद ने बताया कि गंदगी से उठती दुर्गंध लोगों के घर के अंदर तक परेशान करती है लोगों का कहना है कि गंदगी व जलभराव की पिछले दो सालों से समस्या है कई शिकायतों के बावजूद भी अधिकारी निस्तारण की पहल नहीं कर रहे हैं इस बाबत ग्राम प्रधान चरन सिंह यादव ने बताया कि कोई भी नियमित सफाई कर्मी तैनात नही है पूर्व में जो था उसे जिले पर सबद्द किया गया है व्यक्तिगत सफाई कर्मी लगाकर सफाई कराई जाती है। एडीओ पंचायत श्याम बरन राजपूत से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा स्थलीय दौरा कर उक्त समस्या को अति शीघ्र हल कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें