घुंघचाई-पीलीभीत। शुक्रवार देर शाम पिपरा खास मे रिश्तेदारी से होली मिलकर दोस्तों के साथ वापस आ रहे बाइक सवारों की बाइक पूरनपुर की ओर से आ रही बाइक में आमने सामने से भिड़ंत हो गई । जोरदार हादसे के बाद सभी सड़क किनारे जा गिरे। हादसे की चीख पुकार सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। जहां शनिवार को उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। वही चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज जारी है। हादसे में मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मौत के बाद घर में मचा कोहराम
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मढ़ाखुर्द कला निवासी रोशन कश्यप अपने साथी दुर्गेश व तेजबहादुर के साथ बाइक से रिश्तेदारी में होली मिलने के लिए पिपरा गया हुआ था। होली मिलने के बाद घर वापस आते समय घुघचाई थाना क्षेत्र के जनकापुर मोड़ के पास शुक्रवार की रात लभगभ 10 बजे दोनो बाइकों में आमने- सामने से जोरदार भिंड़त हो गई। भिंड़त के बाद बाइक सवार सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। तीनो युवक घायल अवस्था मे सड़क किनारे पड़े थे।
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस पाँच घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां शनिवार को रोशन कश्यप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल में पहुँचे परिजन दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वही युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक चार भाई थे। बड़े भाई कौशल कश्यप की मौत पहले ही किसी बीमारी से हो गई थी। इसके बाद अचानक हुए सड़क हादसे ने रोशन कश्यप को भी मौत की नींद सुला दी। मृतक के दो भाई सूरज कश्यप औऱ गौरव कश्यप अपने भाई को याद करके रो रो कर बिलख रहे थे। जानकारी के अनुसार मृतक की शादी पाँच वर्ष पूर्व रेखा देवी के साथ हुई थी। जिसका एक तीन वर्षीय बेटा सुशांत भी है। परिजनों के मुताबिक मृतक की शादी के बाद दो वर्ष तक पत्नी उसके साथ रही थी। बाद में घरेलू विवाद के चलते उसकी पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद से रोशन अकेले रह रहा था।
अब अचानक उसकी मौत हो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया है। कि शुक्रवार देर रात एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर घायलों को 108 की मदद से सीएचसी भिजवाया था।इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।बाइको का आपसी भिड़ंत होना प्रतीत हो रहा है।