पीलीभीत : एक माह पूर्व हुई चोरी में आरोपी नामजद

दियोरिया-कलां-पीलीभीत। एक माह पूर्व हुई ट्राला चोरी के मामले में अज्ञात के विरुद्ध दी गई तहरीर में गांव के ही एक आरोपी को नामजद किया गया है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव इमलिया गंगी निवासी जगदीश प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि दिनांक 25 अगस्त की रात को उनका ट्राला चोरी हो गया था। तहरीर 26 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस को दी थी। अब ट्राला ले जाने वाले आरोपी का पता चल गया है।

जगदीश प्रसाद ने गांव के ही कमलेश कुमार पुत्र विजय बहादुर को आरोपी बनाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा ने बताया ट्राला चोरी की पहले अज्ञात में तहरीर दी गई थी, अब गांव के ही एक आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक