दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। ओवरलोड वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन किये जा रहे माल का मिलान करते हुए कार्रवाई की गई। ओवरलोड पाए गए वाहनों पर कार्रवाई की गई। सीज वाहनों को थाना गजरौला के सुपुर्द किया है।एआरटीओ विरेन्द्र सिंह ने चेकिंग के दौरान नेपाल में पंजीकृत एक बस को बिना परमिट दिल्ली जाते पकड़ लिया।
उसके विरुद्ध परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में चालान की कार्रवाई की गई। एक बस पूरनपुर से देहरादून को जा रही थी उसके पास भी वैध परमिट नहीं पाया गया, अभियोग में चालान की कार्रवाई की गई।
एक मारुति वैन फिटनेस फेल व बीमा समाप्त होते हुए भी संचालित पाई गई। कुल चार वाहनों के खिलाफ सीज एवं तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। जुर्माने में 131000 रुपये शुल्क वसूला गया। एआरटीओ विरेन्द्र सिंह ने व्यवसायिक सवारी एवं माल वाहनों के चालको को कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव को विशेष सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और नियंत्रित रखने की सलाह दी है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X