पीलीभीत : भाकियू ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, किया प्रदर्शन

पीलीभीत। भाकियू ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा है। इसके साथ ही मांगों को लेकर भाकियू पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। पूरनपुर तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप  जिला अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला को सौंपा।

ज्ञापन में दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर के मिल प्रधान प्रबंधक रमाकांत वर्मा की घोर लापरवाही  के कारण चीनी मिल की देरी से चली, जिसके चलते गन्ना किसानों को आर्थिक नुकसान होने।

गन्ना किसानों का पेड़ी गन्ना समय से चीनी मिल को आपूर्ति न होने के कारण किसान अपने खेतों में गेहूं की बुवाई नहीं कर सके हैं। जिससे चीनी मिल पूरनपुर क्षेत्र के गन्ना किसानों को बहुत ही अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जनपद की अन्य सभी चीनी मिलों में गन्ना की पेराई सत्र समय से शुरू किया गया है। कहा गया कि आर्थिक रूप से परेशान पूरनपुर के किसानों को गन्ने का भुगतान भी देरी से ही मिलेगा।

चीनी मिल पूरनपुर क्षेत्र के किसानों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है, इन सब परेशानियों को देखते हुए चीनी मिल पूरनपुर क्षेत्र के गन्ना किसानों को चीनी मिल देरी से चलने के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि आर्थिक रूप से परेशान गन्ना किसानों को राहत मिल सके।

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार,  अरविंद यादव, तहसील अध्यक्ष कुलवंत  सिंह सहित दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें