पीलीभीत: विनेश फोगाट के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे कांग्रेसी

पीलीभीत। विनेश फोगाट के मामले में कांग्रेसियों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। राष्ट्रपति को संबोधित मांग पर जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा गया है।

जिला कॉन्ग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को साजिशन फाइनल से निष्कासित किये जाने पर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया है। ज्ञापन में कहा गया कि भारत की स्टार कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट शानदार प्रदर्शन से कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई।

लेकिन विनेश फोगाट को मात्र 100 ग्राम बजन ज्यादा होने पर ओलम्पिक कुश्ती फाइनल से बाहर कर दिया गया। जबकि विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मंगलवार को तीन मैच खेले थे और फाइनल में जगह बनाई। आरोप हैं कि गहरी साजिश के तहत विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया।

कांग्रेसियों ने मामले की जांच कराने एवं दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान नरेश जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा, शहर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी, पीसीसी यूसुफ मलिक,युवक कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष नीलम सिंह,जिला प्रवक्ता हेमन्त मिश्र एडवोकेट महासचिव ज्ञानेंद्र गौतम,नफीसा बेगम,ताहिर सिद्दिकी, कृष्ण पटेल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें