पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण 

पीलीभीत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने को जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्र रामलुभाई साहनी महिला महाविद्यालय में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक के साथ ड्रमण्ड इण्टर कालेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेर मोहम्मद, कम्पोजिट विद्यालय नौगवां, पकड़िया नौगवां, प्राथमिक विद्यालय न्यूरिया हुसैनपुर, कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल न्यूरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परैवा वैश्य, राजकीय इण्टर कालेज अमरिया, प्राइमरी विद्यालय खरूआ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीसलपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसायाॅखानपुर, प्राइमरी विद्यालय पुरैना,पूरनपुर ब्लाक एवं प्रा0वि0 शेरपुर कलां मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पोलिंग स्टेशन के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नामित किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व उनके समकक्ष पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना