पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

पीलीभीत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को लेकर  जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने देर रात मण्डी परिसर का जायजा लिया। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना विधानसभा वार बनाई गई टेबिल, बैलेट पेपर टेबिल, आरो0ओ0 टेबिल, मतगणना एजेन्ट गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि सीसीटीवी कैमरे, लाउडस्पीकर, कम्प्यूटर, कूलर, विद्युत सहित समस्त उपकरण लगाना सुनिश्चित करें। पैरामैलिटरी की मौजूदगी में मतगणना की जायेगी।

साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम लाने ले जाने पर मशीन के साथ सुरक्षा कर्मी की अनिवार्य बताई है। मतगणना कर्मी, एजेन्ट को निर्धारित रास्ते से ही प्रवेश दिया जायेगा। मण्डी परिसर में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जायेगा और साथ ही साथ कोई भी कर्मचारी व एजेन्ट मोबाइल, अन्य इलेट्रानिक समान मतगणना परिसर में नही लायेगा। मतगणना 04 जून को सुबह 8ः00 बजे से शुरू होगी। मतगणना की तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुये कहा कि मतगणना टेबिलों के पास मजबूत वैरिकेटिंग जाली रहेगी। मतगणना टेबिलों तक ईवीएम व वीवीपैट लाने का सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जायेगा। मतगणना के दिन अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें