पीलीभीत : डीएम ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के दिये निर्देश, नाबालिक चालकों पर रहेगी पुलिस की नजर

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभागवार समीक्षा की गई। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को डीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बैठक के दौरान पीलीभीत सितारगंज मार्ग पर जहानाबाद में संकरे पुल के चौड़ीकरण व पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर कस्बा गजरौला में लगाई गई रोड लाइट दुरूस्त करने के निर्देश दिये। ई-रिक्शा से लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण को चौराहों पर खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश है। जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस तत्काल पहुंचने, ब्लैक स्पॉट वार रूटचार्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में छुट्टी के समय एक साथ बच्चों एवं स्कूली वाहनों के निकालने के दौरान जाम से निपटने को योजना बनाने को कहा।

पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर टोल प्लाजा का संचालन करने वाले कंपनी को मार्ग पर खराब होने वाले वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। गन्ना पेराई सत्र  2023-24 में चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में ओवरलोड, ओवरहाइट गन्ने का परिवहन न होने दिया जाए। ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर गति नियंत्रित रखें। पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए कि ओवरलोड आवर हाइट गन्ना परिवहन पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

शीत ऋतु में पड़ने वाले कोहेरे के दृष्टिगत मार्गाें पर वाइट रोड लाइन पेंटिंग कराई जाए। नौगवां ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का समतलीकरण कराया जाए। विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि नाबालिक छात्र दो पहिया वाहन से विद्यालय आवागमन पर रोक लगाकर अभिभावकों को सूचित करेंगे।

सीट बेल्ट एवं हेलमेट ना लगने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, एआरटीओ विरेन्द्र कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, अधिशासी अभियंता लोनिव उदय नारायन, नेशनल हाईवे अधिशासी अभियंता, चीनी मिल प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें