दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। ट्रांस शारदा क्षेत्र में थाना हजारा क्षेत्र के अंतर्गत शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक ने अलग-अलग जगहों पर दो युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए। बुधवार को ग्राम रामनगर में सड़क के किनारे खड़े गांव शांतिनगर के जसबीर को नशे में धुत कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर से जसबीर की एक टांग टूट गई। मौके पर खड़े ग्रामीणों ने कार को रोकने के लिए पीछा किया। जिस पर कार चालक ने रफ्तार और तेज कर सम्पूर्णनानगर की तरफ भागने लगा। जिससे एक और युवक को रास्ते में टक्कर मार दी। वह युवक भी घायल हो गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि कई और लोग भी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। रफ्तार तेज होने कारण रामनगर तिराहे के पास कार अनियंत्रित होकर रपटा पुल के पास खाई में पलट गई। कार चालक मौके से भाग निकला।
लेकिन पीछा कर रहे ग्रामीणों ने मौके से दो कार सवार युवकों को पकड़ लिया। सूचना पर थाना हजारा प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मौके से नशे में धुत दो कार सवार युवकों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से कार को खाई से बाहर निकाली गई। कार नानक फार्म नई बस्ती कबीरगंज निवासी राजेंद्र गुप्ता की बताई जा रही है। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों घायलों को सम्पूर्णनानगर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। कार सवार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।