दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। बिजली का बिल जमा करने के नाम पर लिए गए रुपए की अब तक ना तो रसीद दी गई और ना ही पीड़ित के रुपए वापस किए है। अवैध वसूली का सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ, विभाग और सरकार की खूब फजीयत हुई। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
सिर्फ एसडीओ विद्युत के प्राइवेट ड्राइवर को हटाकर अफसर जाँच की बात कहकर पूरे मामले को दबाने में जुटे है। पीड़ित का कहना है कि अगर उसकी बिल की रसीद न मिली तो मजबूरन उसे एसडीओ के खिलाफ सड़क पर उतना होगा।
बिलसंडा बिजली घर पर बिजली का बिल ठीक करवाने के नाम पर एसडीओ उग्रसेन गौतम के ड्राइवर ने कस्बा के मोहल्ला रामनगर निवासी जोगिंदर यादव से 40 हजार रुपए लेकर 28 हजार की रसीद दी,
अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ, इसी तरह कस्बा के ही ब्लॉक कलोनी निवासी अमित कुमार गौतम से 25 हजार रुपये ले लिए और बिल की रसीद उसे आज तक नहीं मिली। पीड़ित बिजली घर के चक्कर काट रहा है, जब से अवैध वसूली का विवाद हुआ तब से एसडीओ हैंडिल पर ही नहीं आ रहे है। बड़े अफसरों का कहना है कि एसडीओ विधुत छुट्टी पर है।
बिलसंडा बिजली घर पर विवाद के बाद से ही ओटीएस योजना चलती नजर नहीं आ रही है, बिजली उपभोक्ताओं के बिल ठीक नहीं हो पा रहे और लोग बिजली घर के चक्कर काट रहे है। विभाग के अफसर यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि अवैध वसूली करने वाले ड्राइवर को हटा दिया गया है, जबकि वह ड्राइवर प्राइवेट है।
लेकिन अवैध उगाई करवाने वाले एसडीओ विद्युत उग्रसेन गौतम के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, बड़े जिम्मेदार अफसर जांच की बात कर रहे हैं जबकि उक्त प्रकरण हुए करीब एक सप्ताह अधिक हो चुका है, लेकिन कार्रवाई शून्य है। पीड़ित अमित कुमार का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह पूरे परिवार सहित बिजली घर पर धरना देने पर मजबूर होगा।
इंसेट बयान- ए0के0 तिवारी मुख्य अभियंता विद्युत बरेली द्वितीय।
पूरा प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है, मामले की जाँच कराऊंगा और आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X