पीलीभीत : गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में रोष

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में रेलवे लाइन के किनारे गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया। मामले की सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खाता के नजदीक रेलवे लाइन के पास में सोमवार गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठन मे रोष फैल गया, सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय योगी सेना के जिला उपाध्यक्ष गणेश सत्यवली ने टीम के साथ मौके पर 112 डायल पुलिस और सीओ से शिकायत की। इसके बाद कोतवाल जगत सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

मामला बॉर्डर क्षेत्र का होने के चलते हल्का दरोगा और कस्बा पुलिस एक दुसरे पर टालते रहे जिसके चलते काफी देर तक गौवंशीय पशुओं के अवशेष का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। एक किशोर पर बंदर ने हमला कर बुरी तरह से नोचकर जख्मी का दिया, बच्चे को किसी तरह ग्रामीणों ने बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पड़रिया निवासी अर्पित 12 गांव के प्राथमिक विद्यालय में भाई बहन की छुट्टी दिलाने गया था। अचानक एक बंदर ने उस पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से किशोर को नोच डाला। चीख पुकार सुनकर लोगों ने व मुश्किल बंदर से किशोर को छुड़ाया और घायल किशोर को उपचार के लिए परिजनों ने पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें