दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कलां में खाद लेने आये दबगों को खाद के साथ नैनो (लिक्विड) देने पर विवाद में समिति कर्मचारी की जमकर पिटाई लगा दी, आरोप हैं कि खाद बिक्री के रखे लगभग ग्यारह हजार रूपये लेकर भाग निकले। साथ ही दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद समिति कर्मचारियों ने खाद गोदाम पर ताले डालकर दियोरिया पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। गांव इमलिया गंगी साधन सहकारी समिति पर सहयोगी कर्मचारी अजयपाल कार्यरत है। शुक्रवार को अजयपाल समिति पर बैठकर खाद की बिक्री कर रहे थे कि उसी दौरान मुड़िया भगवन्त के कुछ दबंग खाद लेने समिति पर आये व खाद के 25 बोरा निकलवाये कि अजय पाल ने 25 बोरा खाद के साथ ढ़ाई लीटर नैनो खाद (तरल पदार्थ) दे दिया।
जान से मारने की दी गई धमकी, पुलिस को दी मामले की तहरीर
इतने में दोनों में विवाद होने लगा, जिस पर सहयोगी अजय पाल ने विभागीय व शासन के निर्देश होना बताया। मगर दबंगों ने एक न सुनी और दंगा फसाद पर आमादा होते हुये मारपीट व गाली-गलौज करने लगे। आरोप हैं कि इस दौरान बैग में रखे खाद बिक्री के ग्यारह हजार रूपये लेकर चम्पत हो गये।
दबंगों ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी है। शोर शराबा सुनकर मौके पर तमाम लोग पहुंच गये। मारपीट से भड़के कर्मचारियों ने समिति पर ताला डालकर दियोरिया कोतवाली जा धमके और पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जेएल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही हैं, दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।