पीलीभीत : नहर में कूद कर होमगार्ड ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में बीमारी से परेशान होकर होमगार्ड ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या की सूचना मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना बिलसंडा में तैनात होमगार्ड सरदार जगतार सिंह रीढ़ की हड्डी से परेशान थे, उन्होंने अपना ऑपरेशन बरेली के एक अस्पताल में करवाया था।

बता दें कि तीन माह से वह अवकाश पर चल रहे थे। मंगलवार को वह अपने घर निकले और उन्होंने बड़ी नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची बण्डा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से ढूंढ निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार वालों को सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया, घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक