पीलीभीत : बस स्टैंड के पास दो बाइकों की भिड़ंत में कई घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर, पीलीभीत। रोड़वेज बस स्टैंड के पास दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इसके अलावा दुर्घटना में कई लोग घायल हुए है।

पूरनपुर नगर के मोहल्ला खानका निवासी मुमतियाज किसी काम से गांव चार्ट फिरोजपुर गया हुआ था। काम निपटाकर बाइक सवार युवक अपने घर वापस लौट रहा था। पूरनपुर रोड़वेज बस स्टैंड के पास बाइक लेकर पहुंचा तभी बाइक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुमतियाज हाइवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

दूसरी बाइक चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, पेट्रोल पंप के पास में दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में  भर्ती कराया गया है। गांव घुंघचाई निवासी रामचंद्र अपनी पुत्री कल्पना को लेकर बाइक से गांव नदहा रिस्तेदारी में जा रहा था।

मोहल्ला रजागंज निवासी वुंदन अपनी पत्नी मुन्नी और पुत्र अशरफ के साथ जादौपुर गहलुइया रिस्तेदारी में मौत हो गई थी। वह घर बापस लौट रहा था। बाइक सवार हाइवे पर विनोद तिवारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी दोनों बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट