पीलीभीत : परिजनों की सहमति पर युवक लड़की को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दियोरिया कलां दस दिन पूर्व एक युवक परिजनों के सहयोग से युवती को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की पांच लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए युवती को बरामद कर लिया है। साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये है। बरामद युवती को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण को भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का अपने गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्रेम प्रसंग के तहत प्रेमी अपने परिजनो की मदद से युवती को लेकर फरार हो गया था। घटना के चार दिन बाद फरार युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी सहित पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरागाकशी के तहत पुलिस ने एक मुखबिर की निशानदेही पर युवती को बरामद कर लिया। मौके पर मौजूद युवती का प्रेमी व अन्य परिजन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। बरामद युवती को पुलिस ने मेडीकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन