दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। यूपी जीएसटी विभाग से मिल रहे व्यापारियों को नोटिस के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पेनाल्टी के साथ करीब 6 वर्ष का ब्याज देने के लिए व्यापारियों को बाध्य करने पर व्यापारियों ने 7 सूत्रीय ज्ञापन देकर अधिकारियों से मामले में निदान कराने का अनुरोध किया है।
कोविड-19 के दौरान व्यापारियों पर लगाए गए ब्याज और पेनाल्टी को पूरी तरह माफ करने की मांग की गई है। इसके अलावा वार्षिक जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से काम करते हुए 6 प्रतिशत करने की मांग की गई।
शनिवार को संतोष वर्मा उप वाणिज्य कर अधिकारी से मिलने पहुंचे व्यापारियों ने लिखित ज्ञापन सौंपा है, इस दौरान मुख्य रूप से राघवेंद्र नाथ मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष, स्वतंत्र देवल जिला महामंत्री, संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष, मनीष छाबड़ा आदि मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X