पीलीभीत : पुलिस ने 200 ग्राम अफीम के साथ तस्कर को धर-दबोचा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। पुलिस का कहना है जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान रविवार को खन्नौत नदी बंडा पुल के पास चल रहा था, इसी दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुई। पुलिस ने जब इन दोनों को रोका तो एक आरोपी भाग खड़ा हुआ, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 200 ग्राम अफीम बरामद की, जबकि दूसरा आरोपी भाग गया।

पुलिस कार्रवाई में भेजा गया जेल

पुलिस के मुताबिक रविवार खन्नौद नदी बंडा के पुल पर वाहन चेकिंग की हो रही थी, जनपद बरेली के थाना सिरौली के गांव छाव नगला निवासी नितेश पुत्र मैकूलाल की तलाशी के दौरान काली पन्नी में 200 ग्राम अफीम बरामद की गई। जबकि उसका दूसरा साथी बरेली के ही थाना सिरौली के गाँव सिखा मोहर सिंह पुलिस के हाथों से भागने में कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी नितेश को जेल भेजा गया है। दूसरा आरोपी मोहर सिंह भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें