पीलीभीत : फोन पर बात-चीत करना पत्नी को पड़ा भारी, फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। न्यूरिया ग्राम महोफ कालोनी में विगत रात पति से फोन पर झगड़ा होने पर पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। महोफ कालोनी निवासी अनूप विश्वास जो मजदूरी का कार्य करने काफ़ी समय से बाहर पड़ोसी राज्य में गया हुआ है। उसकी पत्नी उसके घर महोफ कालोनी में रहती थी, विगत रात अनूप विश्वास की पत्नी रौशनी उम्र करीब 24 वर्षीय ने फोन किया था। फोन पर पति और पत्नी में काफ़ी बातचीत हुई और उसी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पास में खड़े महोफ जंगल में किनारे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक रौशनी के सास ससुर ने बहू को घर पर न देख कर घबरा गए और पास पड़ोस में तलाश किया। लेकिन वह काफी समय भी जाने के बाद वह घर नहीं लौटी तब जाकर जंगल की ओर उसको तलाश किया तो देखा कि पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर उसने जान दे दी है। जिसकी सूचना न्यूरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हरिवंश सिंह और हनुमान सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने बताया की फोन पर सूचना मिली थी कि महोफ कालोनी में पेड़ पर लटक कर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हरिवंश सिंह हनुमान यादव को घटना स्थल पर भेजा है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधर, थाना क्षेत्र दियोरिया कलां में ग्राम रामनगर निवासी बृजलाल का पुत्र राजेन्द्र 27 वर्ष शुक्रवार की सुबह दस बजे घर से किसी काम से निकला था। युवक वही से गांव के पूर्व एक देवस्थान के समीप जा पहुँचा और एक पेड़ पर चढ़कर गले में अपने गमछे से फांसी का फन्दा लगाकर लटक गया।

मौत की सूचना मिलने पर घर मे कोहराम मच गया। घटना के बाबत मृतक के पिता बृजलाल ने पुलिस को सूचना दी, कोतवाली प्रभारी जेएल वर्मा फोर्स के घटना स्थल पर जा धमके और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें