[ मौके पर पहुंचे वन कर्मी ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
घुंघचाई, पीलीभीत। जंगल से निकलकर ग्रामीण के घर में घुसे तेंदुए ने हमला कर दो बकरियों को निवाला बना लिया। शोर शराब करने पर तेंदुआ एक बकरी को उठाकर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बकरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफन करा दिया।
थाना घुंघचाई क्षेत्र की मटेहना कलोनी पीटीआर की दियोरिया रेंज के जंगल से सटी हुई है। तार फेंसिंग न होने के कारण अक्सर वन्यजीव जंगल से निकलकर आबादी में पहुंच जाते हैं। कई बात हिंसक वन्यजीव ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर चुके हैं। सोमवार रात्रि लगभग दस बजे दियोरिया रेंज के जंगल से निकाला तेंदुआ मटेहना कॉलोनी नंबर 11 निवासी गौरी शंकर के घर में घुस गया। तेंदुए ने हमला कर घर में बंधी तीन बकरियों को निवाला बना लिया।
बकरियों के चीखने पर स्वजनों की नींद खुल गई। आंगन में तेंदुए के हमले से परिवार सहम गया। आस पड़ोस के लोगों को एकत्र कर शोर शराबा करने पर तेंदुआ एक बकरी के शव को उठाकर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी।
मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पर दियोरिया रेंज की घुंघचाई वन चौकी प्रभारी मंगली प्रसाद व पूरनपुर सामाजिक वानिकी फॉरेस्ट गार्ड सुरजीत कुमार मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने बकरियों के शव पोस्टमार्टम के बाद दफन करा दिया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X