दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में एक किसान को बाघ ने खेत से खींचकर मौत के घाट उतार दिया। बीती रात जब किसान घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने तलाश की। खेत से लगे जंगल में किसान का शव मिलने से कोहराम मच गया। थाना माधोटांडा क्षेत्र का एक किसान जंगल से सटे खेत में दवाई लगाने के लिए मंगलवार गया था। शाम से घर से निकला हुआ किसान जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन कीए सैकड़ो लोगों की खोजबीन के बाद किसान का शव जंगल से बरामद हुआए सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव रानीगंज निवासी राममूर्ति 55 वर्षीय देर शाम अपने जंगल से सटे खेत पर दवाई लगाने गया हुआ था। आदमखोर बाघ ने दवाई डाल रहे किसान को अपना निवाला बना लिया और जंगल की ओर खींचता हुआ ले गया।
देर रात किसान घर नहीं पहुंचा और परिजनों ने खोजबीन कीए लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा। दोबारा सुबह गांव के लोग जमा हुए और खोजबीन की गई तो किसान का शव जंगल में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दीए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई सुमेर लाल ने बताया कि खेत पर देर शाम दवाई लगाने गए हुए थे और देर रात हो जाने के बाद घर नहीं आये तो परिवार के लोगों के साथ खेत पर देखने गए तो खेत पर भी नहीं मिलेए रात में गांव के लोगों की मदद से रात में जगंल किनारे काफी खोजबीन की गई थीए लेकिन किसान को बरामद नहीं सके।
फिर सुबह गांव के लोगों के द्वारा जगंल में खोजबीन की गई तो जंगल के अंदर बाघ भाई के शव को बाघ खा रहा था। यह देखकर लोगों ने शोर मचाकर बाघ से शव को छुड़ायाए इसके बाद शव मिलने की सूचना पुलिस को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
बयान- अचल कुमारए थानाध्यक्ष माधोटांडा
किसान देर रात अपने खेत पर दवाई डालने गया था। रात ना लौटने पर परिजनों ने खोजबीन कीए लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला। फिर सुबह खोजबीन करने के दौरान जंगल के अंदर 3 किलोमीटर दूरी पर जंगल से शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।