भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र में मछली पकड़ने गए युवक को बाघ ने हमले में मारडाला। युवक का अधखाया शव मिलने से खलबली मच गई। पुलिस और वन विभाग को ड्रोन कैमरे से लोकेशन मिली है।
मृतक रघुनाथ पुत्र चितरंजन दास 32 वर्ष कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव माला कालोनी गांव का है, गांव संडई रायपुर की घटना है। जानकारी पर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। लगातार बाघ के हमले से लोगों में दहशत है। मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण पर हमला कर उसे बाघ गन्ना के खेत में खींच ले गया, माला कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय रघुनाथ उर्फ रघुनंदन पुत्र चितरंजन दास अपने एक साथी संग गुरुवार सुबह करीब छह किलोमीटर दूर संडई तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था।
बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद साथी मौके से घबराकर भागा और ग्रामीणों को हमले की जानकारी दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना मिलने पर माधोटांडा एसओ अचल कुमार, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण का कुछ पता नहीं लग सका। जिसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास के गन्ने के खेत से लापता रघुनाथ का अधखाया शव बरामद हुआ है, पुलिस ने जिसका पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।