पीलीभीत: शादी में दावत के दौरान दीवार गिरने से दो की मौत

बीसलपुर, पीलीभीत। शादी की दावत में खाना खाते समय अचानक कच्ची दीवार गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भसूड़ा में शनिवार रात के समय छेदा लाल की बेटी की शादी थी बारात के खाने के लिए गांव में ही एक कच्चे मकान के पास टेंट लगाया गया था, टेंट में मेहमानों का खाना चल रहा था कि अचानक कच्ची दीवार भर-भराकर गिर गई। मलबे में महावीर, चंद्र वीर, महीपाल, हरेंद्र, छेदा लाल,रामचरन, अखिलेश, मंगो देवी, सहित आठ लोग दब गए अचानक हुए। हादसे से चीख-पुकार के बीच अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सीएचसी भेजा गया।

प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रविवार सुबह भसूड़ा गांव निवासी महावीर पुत्र रोशनलाल व जनपद बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव लईया निवासी चंद्र वीर पुत्र रुप लाल की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया है। बीसलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि भसूड़ा में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है।

इंसेट – 

मातम के बीच विदा हुई दुल्हन

दीवार गिरने से दो लोगों की मौत के बाद छेदा लाल ने अपनी बेटी काजल को सुबह ही विदा कर दिया। काजल के पिता छेदा लाल ने बताया कि बेटी की शादी की खुशियों के बीच यह हादसा हुआ, जिसमें उनके एक रिश्तेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें