
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। घुंघचाई में शिक्षक पत्नी को छोड़कर कर घर लौट रहे युवक की अचानक कार अनियंत्रित होकर हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर खड़े पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टक्कर के बाद कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना बंडा क्षेत्र के भाबी निवासी प्रगट सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह 34 वर्षीय अपनी पत्नी बलजीत कौर को कलीनगर तहसील क्षेत्र के मथना प्राथमिक विद्यालय में छोड़कर घर वापस लौट रहा था। अभयपुर माधोपुर के पास हरदोई ब्रांच नहर की पूर्वी पटरी (पाकड़) के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई।
हादसे के बाद बामुश्किल ग्रामीणों ने कार से युवक को निकाला
अचानक अनियंत्रित हुई कार पास के खड़े पेड़ों से टकरा गई। जोरदार टक्कर से चालक के मौके पर ही मौत हो गई। पेड़ से टकराई कार की जोरदार आवाज सुन क्षेत्रीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल ग्रामीणों ने मृतक के शव को कार से निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजनों मंे माता- पिता व मृतक प्रगट सिंह की एक बेटी इस्मीत कौर 8 वर्षीय व बेटा हरजोत सिंह 5 वर्षीय तथा पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।