पीलीभीत : पुलिस की गिरफ्तारी के बाद युवक की मौत पर हंगामा, कई थाने की पुलिस तैनात

[ पोस्टमार्टम स्थल पर तैनात पुलिस ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बीसलपुर-पीलीभीत। एक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत होने से हड़कंप मच गया। मृतक युवक के परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंची। पीएम हाउस पर सपा नेताओं के पहुंचने के बाद कई थाने की पुलिस तैनात की गई।

बिलसंडा क्षेत्र के गांव पहाड़गंज में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक वसी खां की बेटी मुस्कान ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार को रात में बरखेड़ा थाना पुलिस की गाड़ी गांव में आई थी, मौके पर 10-15 पुलिसकर्मी ने पिता को बेरहमी से पीटा। पूछने पर बताया कि उनका वारंट है। उसके बाद थाने में पिता की मौत होने से कोहराम मच गया। मृतक किराने की दुकान पहाड़गंज में चलता था। वसी खां की बेटी ने बताया की पुलिस ने घर के बाहर ही उसके पिता को बुरीतरह पीटा।

पुलिस के तांडव में महिला व बच्चों को भी चोटे आई। आरोप हैं कि उसके बाद थाना बरखेड़ा लेजाकर पुलिस ने बेरहमी से युवक को लाठी डंडों पिटाई की। पिटाई के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मृत्यु के बाद पुलिस आनन -फानन में अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है, उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई।

मामले को तूल पकड़ते देख जिले भरे के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक पीएम हाउस पर जमाबाड़ा लगा रहा। विवाद की स्थिति को संभालने के लिए थाना सुनगढ़ी, माधोटांडा, घंघचाई, बरखेड़ा व बीसलपुर पुलिस के अलावा सदर कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें