पीलीभीत: फेरी लगाकर गौवंशीय मांस की बिक्री पर हंगामा

पूरनपुर, पीलीभीत । पुलिस की उदासीनता के चलते क्षेत्र में गौ तस्कर और चोरों के हौसले बुलंद है। गौ मांस की बिक्री को लेकर पूरनपुर शहर इलाके में बवाल हो गया। फेरी लगाकर गौ मांस की बिक्री कर रहे कुछ अज्ञात व्यक्तियों को हिंदूवादी संगठन ने मौके पर पकड़ लिया। गौ मांस की बिक्री करने वाले व्यक्ति हिंदूवादी संगठन से हाथापाई करके मौके से फरार हो गए। भारी फजीहत के बाद पुलिस ने मुकदमा लिखने की कार्रवाई की है।

पूरनपुर कोतवाली क़े लाइन पार साहूकारा वार्ड नंबर 7 में साढ़े तीन बजे क़े समय रमेश यादव जब सुबह टहलने के लिए निकले तब आठ लोग बाइक पर संदिग्ध बोरे में कुछ लेकर जा रहे थे, बोरे से काफी दुर्गंध आ रही थी, कहा गया कि बोरों में खून लगा हुआ था, जब रमेश ने रोक कर पूछा तब उक्त लोग रमेश यादव पर हमलावर हो गए, मोटरसाइकिल लेकर भागने की कोशिश कर रहे तस्करों को पकड़ लिया,

हाथापाई में बोरे सड़क पर गिर गए और सारा मांस रोड पर बिखर गया। संदिग्ध व्यक्ति मौके से फरार हो गए। घटनाक्रम से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में खलबली मची। सूचना पुलिस को दी गई लेकिन तीन से चार घंटे के बाद मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पलिस ने मांस को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है। घटनाक्रम को लेकर 

 हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। 

इंसेट बयान – विशाल चौधरी सीओ पूरनपुर।

 एक कुंतल से अधिक मांस बरामद किया गया है।‌ परीक्षण को लेब भेजा गया है, हिंदू संगठनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें