दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। खाई खेड़ा गौशाला से भूसा चोरी के मामले में जेल जा चुके ग्राम प्रधान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करते हुए पंचायत सदस्यों की सूची मांगी है। विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत मोहनपुर के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश को सितंबर माह में गौशाला से भूसा चोरी के मामले में न्यूरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की थी।
जिला अधिकारी ने तलब की ग्राम पंचायत सदस्यों की सूची
इसके बाद विभागीय तौर पर सात दिनों के अंदर भूसा चोरी के मामले में जवाब मांगा गया था। लेकिन ग्राम प्रधान की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के शासकीय एवं वित्तीय अधिकार प्रतिबंधित करते हुए मामले की जांच जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह को दी है। अगले 15 दिनों के अंदर डीडीओ मामले की जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित करेंगे। साथ ही जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सदस्यों की सूची भी तालाब की है।