पीलीभीत : खेत की झोपड़ी में मिला ग्रामीण का शव, फैली सनसनी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। खेत पर रहकर फसल की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। झोपड़ी के अंदर शव बरामद होने से कोहराम मच गया, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौका मुआयना किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा मृतक का शव

थाना हजारा क्षेत्र के गांव हजारा में एक फार्म हाउस पर फसल रखवारी करने गए ग्रामीण की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक दाताराम पुत्र रामचरण के बेटे ओमप्रकाश निवासी अभयपुर जगतपुर ने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। ग्रामीण दाताराम फार्मर कुलदीप सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह के फार्म हाउस पर फसल की रखवाली करने के लिए झोपड़ी में रहता था।

सोमवार को करीब 6ः30 बजे दाताराम की संदिग्ध अवस्था में लाश देखे जाने पर सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक