दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पूरनपुर-पीलीभीत। करंट की चपेट में आकर झुलसे युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। शव घर पंहुचते ही स्वजनों में चीत्कार मच गया। रात में ही शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मृतक के भाई ने अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
पूरनपुर के मुहल्ला लाइनपार साहूकारा निवासी इमरान फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। 13 दिन पूर्व इमरान बिजली घर रोड पर एक अस्पताल में कबाड़ लेने गया था। अस्पताल संचालक ने इमरान को छत के ऊपर पड़ा कबाड़ उठाने के लिए भेज दिया। कबाड़ एकत्र करने के दौरान सरिया छत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से छू गई। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीलीभीत में भी युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। मंगलवार रात्रि उपचार के दौरान इमरान की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुपुर्द कर दिया। बुधवार देर रात शव घर पंहुचते ही चीत्कार मच गया।
रात में ही शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इमरान के बड़े भाई रिजवान ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक की लापरवाही से भाई की मृत्यु हुई है। पुलिस को दी गई तहरीर में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X