दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
दियोरिया कलां-पीलीभीत। गांव मे ही एक दुकान पर बाल कटाने गए युवक का विवाद हो गया। मारपीट के दौरान युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित पांच लोगांे पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया सन्जरपुर निवासी पवन का छोटा भाई अतुल कुमार गाव की ही दुकान पर बाल कटाने गया था। इस बीच अतुल का पैर दुकान पर बैठे ग्राम पंसडी निवासी तेजबहादुर के पुत्र होतम के पैर में लग गया।
इससे नाराज होकर होतम ने गाली-गलौज करते हुये फोन पर भाइयों को दुकान पर बुलाकर अतुल कुमार को लाठी डन्डों से पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार पर बचाने गये पीड़ित के भाई पवन को भी मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिया। गोट मे छिपे चाकू को निकालकर अतुल के मारकर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
घायल का भाई पवन कुमार भाई को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को नामदज तहरीर दी। पुलिस ने तेजबहादुर व पुत्र होतम, रामसिंह गौतम, शिवरतन सहित पांच के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X