पीलीभीत : बीच रास्ते में घेरकर युवक की दबंगों ने की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

घुंघचाई-पीलीभीत। सिकराना से बहन के घर राम्पुरा कपूरपुर जा रहे युवक को आधा दर्जन दबंगों ने घाटमपुर त्रिवेणी घाट के पास रोककर पीटा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। घुंघचाई थाना क्षेत्र मे पडने वाले सिकराना निवासी जनकराम पुत्र भोलाराम की पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव राम्पुरा कपूरपुर में बहन रहती है। आरोप लगाते हुए युवक ने बताया कि वह गत सात जनवरी को बाइक से राम्पुरा कपूरपुर अपनी बहन के घर जा रहा था।

पहले से घात लगाएं आधा दर्जन दबंगों ने घाटमपुर त्रिवेणी घाट के पास उसे तमंचे के बल पर धमकाते हुए रोक लिया। सभी एकजुट आधा दर्जन दबंगों ने युवक को लात घूसे वा लाठी-डंडों से जमकर पीटा शोर-शराबे में एकत्रित हो रही भीड़ के डर से आरोपी घायल युवक को गंभीर अवस्था में छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। युवक ने गांव के गंगाराम पुत्र भोलाराम पंकज पुत्र गंगाराम वा अन्य चार अज्ञात के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। घुंघचाई पुलिस ने मामले मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर जांच शुरु कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट