
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पूर्व पार्षद की दुकान के बाहर बाइक सवार दो युवकों पर पिस्टल लहराने का आरोप लगाया गया है। ब्रहमपुरी थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है, उसका प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। ऊंचा सद्दीक नगर निवासी पूर्व पार्षद आबाद मंसूरी की ट्यूबवेल तिराहे पर मोबाइल की दुकान है, जिस पर उनका पुत्र कासिफ मंसूरी बैठता है। कासिफ मंसूरी का कहना है, उनका एक प्रोपर्टी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, इस प्रोपर्टी को लेकर कई बार कहासुनी, मारपीट भी हो चुकी है। रविवार दोपहर वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो युवक सड़क पर घूमते दिखे। बाइक पर पीछे बैठा युवक अचानक उतरा और सड़क पर पिस्टल लहराने लगा। आरोप है, दोनों युवक आतंकित और धमकाने के लिए आए थे। दोनों की गतिविधियां दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फूटेज पुलिस को देते हुए कासिफ ने सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।