पिटबुल डॉगी के हमले से एक बच्चा घायल हुआ

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद
थाना क्षेत्र डीएलएफ कॉलोनी में पिटबुल नस्ल के एक पालतू कुत्ते ने 9 वर्ष के बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे को बड़ी मुश्किल से कुत्ते से बचाया गया। बच्चा को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल दिल्ली ले जाया गया है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार डीएलएफ कॉलोनी ए-18 द्वितीय मंजिल निवासी अजय अग्रवाल का 9 साल का बेटा निरीक्ष घर के पास ही पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। अभी दोपहर 1:30 बजे के करीब ए 17प्रथम तल डीएलएफ कॉलोनी निवासी मेरियल पुत्र मेरिस टोनी के पालतू पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला बोल दिया। आसपास के लोगों ने बच्चे पर हमला होते देख पिटबुल की पकड़ से छुड़ाने का प्रयास किया और बड़ी मुश्किल से पिटबुल की पकड़ से बच्चे को छोड़ा जा सका।
ए-15 मैं रहने वाली आकांक्षा ने बताया कि करीब 1:30 बजे दोपहर में यह घटना हुई जब आसपास के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे । आरोप यह भी है कि इस घटना की शिकायत जब कुत्ते के मालिक से की गई तो उन्होंने सहानुभूति दिखाने की वजाय गाली गलौज की और मारपीट करने पर उतारू हो गए। पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था।
पीड़ित परिवार ने कुत्ते के मालिक मैरियल टोनी लेंस टोनी खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है इस घटना से आसपास के लोग भयभीत हैं और लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को लाइसेंस प्रक्रिया से संबद्ध करना चाहिए जिससे बिना लाइसेंस के कोई व्यक्ति कुत्ता नहीं पाल सके। कुत्ता पालने वालों के लिए सख्त सुरक्षा निर्देश जारी करने चाहिए जिससे आगे से कोई घटना नहीं हो और कुत्ते कभी खुले नहीं छोड़े जाएं।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कुत्ते के मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें