पुलिस प्रशासन पर लगाया अवैधानिक रूप से गैस सिलेंडर लेने का आरोप 

पुलिस प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन की दी चेतावनी

भास्कर समाचार सेवा

खेकड़ा। रटौल में  जिला गैस एजेंसी संचालको की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस प्रशासन पर अवैधानिक रूप से गैस सिलेंडर लेने की बात सामने आयी जिसमे मोके पर बोलते हुए वक्ताओ ने कहा की अगर पुलिस प्रशासन बेवजहा परेशान करेगा तो वह आन्दोलन करेंगे रटौल में  बदर महमूद के आवास पर जिले के गैस एजेंसी संचालको की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमे गैस एजेंसी संचालको ने कहा की पुलिस प्रशासन अवैधानिक रूप से गैस सिलेंडर लेने का दबाब बनाते है जिससे मानसिक रूप से परेशानी होती है उन्होने कहा की अगर पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो वह पुलिस प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन करने को मजबूर होगे और वही यह भी तय हुआ की कम्पनी के आदेशनुसार सुरक्षा की दृष्टि से सभी एजेंसीया सुरक्षा पाईप जिसका कम्पनी द्वारा अधिकृत मूल्य 190 का वितरण करेगी जिससे जिले मे कोई दुर्घटना न हो और साथ ही यह भी तय हुआ की जिले में जितने भी रेस्टोरेंट है वहा प्रशासन टीम द्वारा जाकर चैकिंग अभियान चलाया जाये जिससे रेस्टोरेंट पर घरेलु गैस सिलंडरो का दुप्रयोग रोका जा सके इस मौके पर वाईo केo जैन, अजय चौहान, मदन, शब्बन, संदीप कुमार, अश्विनी कुमार, अमरजीत, रोहित आदि गैस संचालक मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें