अतिक्रमणकारियों पर पुलिस प्रशासन का डंडा, चालान काटे

भास्कर समाचार सेवा

जहाँगीराबाद। सड़कों पर दुकान के बाहर तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर पुलिस प्रशासन का चाबुक चलना शुरू हो गया है। सड़क पर हद से ज्यादा फैले अतिक्रमण के कारण दिन प्रतिदिन नगर में जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही थी जिसको लेकर कस्बा चौकी इंचार्ज पूनम जादौन ने पुलिस टीम को साथ लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लगभग सौ दुकानदारों के चालान काटे।
शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार की शाम को कस्बा चौकी इंचार्ज पूनम जादौन ने अतिक्रमण अभियान चलाया। अभियान लाल कुआं चौराहे से शुरू होते ही पूरे नगर में अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। सभी दुकानदार आनन फानन में दुकान के बाहर तक फैले सामान को समेटते दिखाई दिए। लगभग दो घण्टे चली इस कार्यवाही के दौरान संकरा दिखने वाला बाजार का रास्ता चौड़ा दिखाई देने लगा। अभियान के दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज पूनम जादौन ने लगभग सौ लोगों के चालान भी काटे। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने यातायात के नियमों का उलंघ्घन करने वाले लगभग आधा दर्जन वाहन चालकों के चालान भी काटे। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज पूनम जादौन ने बताया कि आगे भी यह अभियान नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों के चालान काटे जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट