पैदल मार्च निकाल रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


राहुल गांधी के समर्थन में पैदल मार्च निकाल रहे कांग्रेसी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से कचहरी तक भाजपा सरकार के विरोध तथा राहुल गांधी के समर्थन में पैदल मार्च निकाल रहे थे तभी प्रशासन ने पैदल मार्च को कुचलने का काम किया और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ट्रक में डालकर पुलिस लाइन ले गए।
जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा आज सिद्ध हो गया जो भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबाने के लिए भाजपा किसी हद तक जा सकती है देश में अडानी, अंबानी, नीरव मोदी, ललित मोदी जिन्होंने देश को लूटने का काम किया और कर रहे हैं भाजपा बताए की नीरव मोदी ,ललित मोदी, मेहुल चौकसी यह देश को लूटने वाले देश में वापस कब लेकर आ रही है भाजपा ने अपने पूंजीपतिमित्रों के लिए खजाने की लूट की खुली छूट कर दी है इस का विरोध करने पर राहुल गांधी को यह कुर्बानी देनी पड़ी राहुल गांधी ने संसद में अडानी महा घोटाले का मुद्दा उठाया था यह सिर्फ अडानी की नहीं बल्कि पीएम मोदी की नियत और नीतियों से भी जुड़ा हुआ है। अडानी महाघोटाले से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है। आप संसद में संसद की सदस्यता खत्म कर आवाज दबा सकते हैं लेकिन अब हम कांग्रेस जन सड़कों पर जनता की आवाज उठाने का काम करेंगे। याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष महा भीषण होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें