पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो आरोपी पकड़े

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किये।
आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आईटीआई चौराहे के पास आगरा की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी 2 व्यक्ति आते दिखायी दिये जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा जीशान पुत्र नशीर निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली इटावा, फरमान पुत्र महमूद हसन निवासी रानी का बाग मस्जिद वाली गली थाना कोतवाली इटावा को आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से अवैध डायजापाम नशीला पाउडर, चरस तथा तमन्चा मय कारतूस बरामद किया गया। बरामद नशीले पाउडर व तमन्चे के सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को चाय व कोल्ड्रिंक में नशीले पदार्थ को मिलाकर पिला देते हैं और उनका सामान चोरी कर लेते हैं और बताया कि नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों को उक्त नशीला पदार्थ बेचकर भी धन कमाते हैं तथा अवैध असलाह अपनी सुरक्षा के लिये अपने पास रखते हैं। इस सफलता में विजय बहादुर वर्मा प्रभारी थाना सिविल लाइन, निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उ.नि. राजेन्द्र सिंह, का. नरेश बाबू, का. कमरूद्दीन, हे.का. चालक राहुल का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें