देवदूत बनकर पहुंची पुलिस: मोंठ-भांडेर मार्ग पर हादसे में घायल युवक की 112 पुलिस ने इस तरह बचाई जान

मोंठ। मानवता और तत्परता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए 112 पुलिस ने रविवार को एक घायल युवक की जान बचाकर अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। घटना मोंठ थाना क्षेत्र के मोंठ-भांडेर मार्ग पर स्थित गैस एजेंसी के पास की है, जहाँ सड़क पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला और पास ही उसकी बाइक गिरी हुई थी।

डायल 112 पुलिस वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 7399 पर तैनात पुलिस टीम गश्त के दौरान मौके से गुज़री। सड़क किनारे घायल पड़े व्यक्ति को देखकर पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए उसे अपने वाहन में उठाया और तुरंत मोंठ सीएचसी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। चिकित्सकों ने वहाँ घायल को प्राथमिक उपचार दिया और समय रहते अस्पताल पहुंचाए जाने के कारण उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घायल की पहचान राजेश पुत्र शिवजीत, निवासी ग्राम पुलगहना, थाना शाहजहांपुर के रूप में हुई है। पुत्र विकास के अनुसार, उनके पिता कस्बा मोंठ में एक दुकान चलाते हैं और रोजाना इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। हादसा कैसे हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन माना जा रहा है कि अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई होगी।

परिवारजनों ने 112 पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि समय पर पहुंचकर पुलिस ने राजेश की जान बचा ली। स्थानीय लोगों ने भी पुलिसकर्मियों की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment