
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़़। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टिपलर चोरी करने वाले गैंग कोे रंगेहाथ धर दबोचा। पकडे़ गये चोरों से पुलिस ने पूछतांछ की तो उन्होने टिपलर चोरी करने की बात कबूल की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी संतोष कुमार पुत्र नन्दराम का गांव में ही चामुण्डा मंदिर के समीप खड़ी टिपलर को एक सप्ताह पूर्व की रात कुछ अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की एक टिपलर चोरी कर ली थी। पीड़ित संतोष कुमार द्वारा कोतवाली अफजलगढ़ में एक मुकदमा टिपलर चोरी करने को लेकर नामजद गांव बेरखेड़ा निवासी संजय के खिलाफ दर्ज कराया गया था। कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। हल्का इंचार्ज नवीन कुमार के नेतृत्व में चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शेरगढ़ से जटपुरा तिराहे के समीप पुलिस ने तीन चोरो को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर ले जा रहे टिपलर को मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया। पकडे़ गये चोर राजकमल उर्फ भोलू उम्र 24 वर्ष, पुत्र राजे सिहं,भोरन उम्र 22 वर्ष पुत्र राजे सिंह तथा अक्षय उम्र 20 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश सिहं निवासी गांव बेरखेड़ा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विशाल पुत्र धारा सिंह निवासी गांव सुल्तानपुर पट्टी थाना आईटीआई काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर के नेतृत्व में टिपलर चोरी किया था और टिपलर को चोरी कर आरोपी चोर विशाल के ट्रैक्टर में जोड़कर टिपलर को बेचने ठाकुरद्वारा जा रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टिपलर चोरी करने वाले गैंग कोे रंगेहाथ धर दबोचा। पकडे़ गये चोरों से पुलिस ने पूछतांछ की तो उन्होने टिपलर चोरी करने की बात कबूल की। उधर कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि चोरों ने चोरी कबूल की है। इस अवसर पर कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी के आलावा हल्का इंचार्ज नवीन कुमार,हेड कांस्टेबल चन्द्रसैन गंगवार तथा कांस्टेबल विजय तोमर ने ट्राली चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। पकड़ गये चोरों को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।