सिधौली: 25 हजार के इनामी बदमाश की बृहस्पतिवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई।सीतापुर में इस हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैरों में गोली लग गई सीतापुर कोतवाली सिधौली क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक 25 हज़ार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार बदमाश के विरुद्ध रायबरेली और सीतापुर में मुकदमे दर्ज हैं।
थाना रेउसा के बेदौरा गांव निवासी विजय लोनिया कई आपराधिक मामलों में वांछित था। बृहस्पतिवार सुबह कोतवाली सिधौली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह व स्वाट टीम के निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह की संयुक्त टीम बाड़ी से लक्ष्मनपुर मुडाडीह जाने वाली सड़क पर गोशाला तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान थानगांव थाना क्षेत्र में वांछित 25 हज़ार रूपये का इनामी अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी थाना रेउसा के लोनियनपुरवा बेदौरा गांव निवासी विजय कुमार की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद स्वाट निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बचाव में गोली चलाई। जो आरोपी के पैर में लगी। वह मौके पर गिर गया।
इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 2 अदद जिंदा व 2 खोखा 315 बोर और एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उसके पास से 12 हज़ार नकदी भी बरामद हुई है। एसपी चक्रेश मिश्र ने वताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर व अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। इसके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीतापुर के अलावा रायबरेली के बछरांवा थाने ।के भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका अस्पताल में उपचार जारी है। ठीक होने पर जेल भेजा जाएगा।