
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सुपारी लेकर हत्या करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार कर नगर वासियों को नव वर्ष का तोहफा दिया।जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के दिशा निर्देश पर स्थानीय पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि स्थानीय ग्राम मौजमपुर तुलसी उर्फ कच्ची गढ़ी के बाग में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं और किसी संगीन वारदात को अंजाम देने वाले हैं।क्षेत्राधिकारी पुलिस अनिल कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने पुलिस बल की दो टीम बनाकर बाग को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने वहां से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उन्होंने बताया कि किन्नर हिना उर्फ भूरे गुरु शारदा, नैना किन्नर गुरु शबनम निवासी मोहल्ला रमपुरा को बधाई नहीं मांगने देता है। जिससे छुब्द होकर नैना किन्नर ने हमें उसे मारने की सुपारी दी थी। नैना किन्नर के कहने पर हम हिना उर्फ भूरे किन्नर को मारने का प्लान बना रहे थे। नैना किन्नर ने हमें बताया था कि हिना उर्फ भूरे किन्नर प्रातः काल 5:30 बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता है। हमारा उसे वहीं पर मारने का प्लान था।पुलिस ने मौके से नैना किन्नर गुरु शबनम निवासी मोहल्ला रमपुरा थाना नजीबाबाद, प्रिंस तोमर उर्फ चुन्नू पुत्र पुष्पेंद्र कुमार निवासी ग्राम नियामतपुर थाना मंडावली, शाहनवाज मलिक पुत्र अनवार निवासी ग्राम कनकपुर कला थाना नजीबाबाद, नितिन पुत्र लोकेंदर सिंह निवासी ग्राम नियामतपुर थाना मंडावली ,मेहरुद्दीन पुत्र हसीनूद्दीन निवासी ग्राम सबलगढ़ थाना मंडावली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से दो तमंचे 315 बोर मय 8 जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक देसी बंदूक 12 बोर 6 जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बरामद हुए। उनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1/2024 अंतर्गत धारा 34/307/ 120 बी)/467) 468/ 471/ 34/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रिंस तोमर आदि के अंतर्गत दर्ज किया गया।गिरफ्तार करने वाले दल में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार उपनिरीक्षक मोहम्मद कय्यूम, हेड कांस्टेबल भरत मलिक, कांस्टेबलगण शुभम, सचिन, प्रवीण, निखिल, सोमवीर, रोहित, ललित,रजत राठी साक्षी शर्मा आदि शामिल थे।