दो लापता बालकों को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौपा

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया व थाना ऊसराहार पुलिस ने दो बालकों की सकुशल बरामदगी की।
वादी ग्रिरींद सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बीना थाना चौबिया जनपद इटावा ने थाना चौबिया में अपने पुत्र सौरव कुमार 16 वर्ष पुत्र ग्रिरींद सिंह निवासी ग्राम बीना थाना चौबिया जो 2 अप्रैल को बिना बताये घर से कहीं चला गया, जब शाम तक घर वापस नही आया तो घर वालों ने काफी तलाश किया लेकिन सौरव कुमार के बारे कुछ पता नही चलने के संबंध में थाना चौबिया पर प्रार्थना पत्र दिया था वादी की तहरीर के आधार पर थाना चौबिया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त बालक की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश करने हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक को चौपुला पुल थाना चौबिया से सकुशल बरामद किया गया, पुलिस पूछताछ में बालक द्वारा घरवालों की डांट से नाराज होकर घर से जाना बताया गया।
इसी क्रम में वादिनी मंजू देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बछरोई थाना ऊसराहार द्वारा थाना ऊसराहार में अपने पुत्र श्याम उम्र करीब 14 वर्ष जो 17 मार्च को बिना बताये घर से कहीं चला गया, जब शाम तक घर वापस नही आया तो वादिया द्वारा थाना ऊसराहार पर प्रार्थना पत्र दिया था, वादिया की तहरीर के आधार पर थाना ऊसराहार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त बालक की बरामदगी हेतु सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया गया एवं तलाश हेतु सम्भावित स्थानों के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया। इसी क्रम में थाना ऊसराहार पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक को कचपुरा पुलिया किशनी रोड थाना ऊसराहार से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में बालक द्वारा होटल में काम करनें के लिए घर से जाना बताया गया। उक्त बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोनों बालको को सकुशल पाकर उनके परिजनो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं इटावा पुलिस की प्रशंसा की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें