ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने खोई खुशियां लौटाई


भास्कर समाचार सेवा

सिकन्द्राबाद lऑपरेशन स्माइल के तहत खाकी ने एक परिवार की खोई खुशियां लौटाने का सराहनीय कार्य किया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस को वैसे तो काफी मशक्कत करनी पड़ी मग़र जहां पुलिसकर्मियों को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम मिला तो वहीं अपनी खोई बच्ची को कोतवाल की गोद में देख परिवार वाले पुलिस को दुआएं देते नज़र आये।
इसमें सबसे दिलचस्प बात यह कि इसमें खाकी को चंद घंटों में सफलता भी मिल गई।
दरअसल गुरुवार दोपहर क़रीब 2 बजे नगर के मोहल्ला काज़ीवाडा से रिश्तेदारी में आई 3 वर्षीय मासूम अलिस्बा पुत्री शाहरुख निवासी खवासपुर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर, खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज महक सिंह बालियान और कायस्थवाडा चौकी प्रभारी उम्मेद अली थाना पुलिस के साथ तत्काल बच्ची की तलाश में जुट गए। पुलिस ने जहां बाजार में स्थित दुकानों में लगे CCTV खंगाले तो वहीं परिवाजनों के साथ भी पुलिसकर्मीयों को देर तक नगर में खाक छाननी पड़ी। हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते ना सिर्फ इसका सार्थक परिणाम मिला बल्कि अगले कुछ ही घण्टों में पुलिस ने खोई हुई बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं, अपनी खोई बच्ची को देखकर बच्ची की दादी के गम के आंसू फिर से खुशियों के आंसूओं में तब्दील हो गए। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि एसएसपी के सख़्त निर्देश पर सक्रियता से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। उसी का नतीजा है जो कुछ ही घंटों के अंतर्गत एक परिवार की खोई खुशियां फिर से वापस लौटी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर