पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत मात्र 72 घंटे में गुमशुदा अभिषेक को परिजनों से मिलाया

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गांव अजरोई से अचानक गायब हुए किशोर अभिषेक को उसके परिजनों से मिलाकर परिजनों में खुशी का माहौल पैदा कर दिया। किशोर के परिजनों ने पुलिस की सराहना की है।
बता दें कि तीन दिन पूर्व गांव अजरोई निवासी चंद्रपाल सिंह का पुत्र अभिषेक अचानक घर से गायब हो गया था। जिसे काफी तलाशा मगर कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस की दहलीज पर दस्तक दी और अपनी आपबीती सुनाई। एसएचओ ने पीडित परिजनों की बात को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई और टीम गठित कर किशोर को ढूढने में लगा दिया। पुलिस ने मात्र 72 घंटे में किशोर को ढूंढकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। गौरव को पाकर परिजन खुश हो गये। और अन्य परिजनों के साथ रिश्तेदारियों में भी खुशी की लहर दौड गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की सराहना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन