शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना लोसकभा सीट के लिए दूसरे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के बाद शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान पूरे लोकसभा क्षेत्र से किसी भी बडी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण मतदाताओं ने शांतिपूर्वक 63.53 प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नगीना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, नहटौर और नूरपुर सहित कुल पांच विधानसभा शामिल है। भाजपा से इस सीट पर मौजूदा सांसद डा0 यशवंत सिंह, सपा-बसपा गठबंधन से ग्रीशचंद व कांग्रेस पार्टी से ओमवती देवी चुनावी मैदान में है। इस लोकसभा में कुल 15,84,111 मतदाता हैं जिनमें पुरुष 8,41,912 व महिला 7,42,139 मतदाता शामिल है।
शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह दिखाई दिया और मतदाताओं ने लाइनों में लगकर वोट डाले। बड़ी संख्या में महिलाओं को भी मतदान के प्रति उत्सुक देखा गया। नगीना लोसकभा सीट के लिए दूसरे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के बाद शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान पूरे लोकसभा क्षेत्र से किसी भी बडी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। नगीना के पूरे लोकसभा क्षेत्र में डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी संजीव त्यागी निरंतर भ्रमण करते रहे।
जबकि पुलिसकर्मी मतदान के लिए पहुंचे अहसहाय व बीमार लोगों की मदद करते नजर आए। जबकि नगीना नगर में एसडीएम डा0 गजेन्द्र कुमार व देहात क्षेत्र में सीओ प्रवीन कुमार सिंह पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए। मतदाताआं ने बिना किसी भय के शांतिपूर्वक 63.53 प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग किया।