
जम्मू-कश्मीर। पुंछ जिले में मंगलवार को एक बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों में नौ लाेगाें की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांच गंभीर रूप से घायलों को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू रेफर किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बस घनी गांव से मेंढर जा रही थी। तभी सुबह करीब 9.20 बजे बस अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। खाई में गिरी बस से लाेगाें काे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में दाे लाेगाें की माैत हाे गई। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान घनी गांव के 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद और कस्बलारी के 60 वर्षीय नूर हुसैन के रूप में की है। बस सवार 44 अन्य यात्री घायल हाे गए। घायलों में से नौ की हालत गंभीर है।

मेंढर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अशफाक चौधरी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल नौ लोगों में से पांच को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर हमने सभी 15 एम्बुलेंसों को तैनात कर दिया और पुलिस, सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों की सक्रिय सहायता से घायलों को घटनास्थल से निकाला गया है।