संकल्प के हिन्दू नववर्ष/नव संवत्सर के कार्यक्रम का हुआ पोस्टर बिमोचन

कार्यक्रम भारतवर्ष के युगपुरुष,यशश्वी प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी एवं उ.प्र. के हिन्दूकुलशिरोमणी,मुख्यमंत्री मा.योगी आदित्यनाथ जी के रामराज्य स्थापना की और प्रथम व शशक्त कदम सिद्ध होगा-ब्रजेश पंडित

भास्कर समाचार सेवा
आगरा ।
आज संकल्प सेवा संस्था द्वारा हिन्दू नववर्ष/नव संवत्सर-2080 के पावन अवसर पर आगामी 22 मार्च,2023,बुधवार को आयोजित किये जा रहे नववर्ष उत्सव का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम माँ दुर्गा मंदिर, नामनेर आगरा में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामसकल गुर्जर,(पूर्व खेल मंत्री एवं भा. ज.पा.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,),श्रीमती उपमा गुप्ता,(भा. ज.पा. महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि ललित श्रीवास्तव,(छावनी महानगर प्रचारक,आरएसएस)डॉ. अंकुर बंसल,एम.एस,वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन,सतीश कुमार शर्मा
(मा.संघचालक नामदेव नगर
अध्यक्ष मां दुर्गा विद्या मंदिर),संजीव चौबे (नामित पार्षद,आगरा नगर निगम),श्रीमती हेमा चौहान (छावनी महानगर संयोजक),सतीश पाहूजा,(संरक्षक संकल्प सेवा संस्था)डॉ. सुफल राय (उपाध्यक्ष-संकल्प सेवा संस्था),ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर,माल्यार्पण किया।
अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं चंदन लगा कर किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रामसकल गुर्जर ने कहा कि संकल्प सेवा संस्था का कार्यक्रम हम सबको अपने मूलभूत संस्कृति से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है और इस आयोजन के लिए संस्था बधाई की पात्र है साथ ही उन्होंने आगरा के जनमानस को कल इस कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
श्रीमती उपमा गुप्ता ने हिन्दू संस्कृति के इस पावन कार्यक्रम की प्रशंसा की,आम जनमानस विशेषकर महिलाओं को कल के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया एवं साथ ही कहा कि किसी कारण जो हिन्दू भाई बहिन इस कार्यक्रम में न आ पाएं वो सब कल अपने घर,गली,मोहल्ले,प्रतिष्ठान,बाजार में इस उत्सव को अपने तरीके से मनाएं।अपने घर,दुकान पर 11 दीपक अवश्य जलाएं।
डॉ. अंकुर बंसल ने संकल्प के इस कार्य की प्रशंसा की एवं संस्था एवं शहरवासियों को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दीं एवं सभी को आमंत्रित भी किया।
संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कल 22 मार्च, नवसंवत्सर-2080 के दोपहर 2:30 बजे से अंतरराष्ट्रीय भजन भूषण पंडित मनीश शर्मा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ करेंगे।तदुपरांत सभी आपस में नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।
ब्रजेश पंडित ने आगे कहा कि प्रस्तावित हिन्दू संस्कृति का कार्यक्रम भारतवर्ष के युगपुरुष,यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उ.प्र. के हिन्दूकुल शिरोमणी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामराज्य स्थापना की और प्रथम व शशक्त कदम सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि-सर्वश्री राजकुमार गुप्ता (ज्योतिषाचार्य)सुश्री अलका सिंह (निदेशक नट रंजली थियेटर आर्ट्स,अमित गुप्ता,टोनी फास्टर (डांस कोरियोग्राफर),आशीष लवानियां(ग्राफिक डिज़ाइनर),सुशीला त्यागी(मंडल अध्यक्ष),राजबाला,झरना देवी,तापशी विश्वास,रजनी राणा,रहे।
संकल्प सेवा संस्था से धर्मवीर कौशिक,चौधरी सोमा सिंह,दीप बघेल,अनुज दीक्षित,मधु शर्मा,राहुल ग्रोवर,जितेंद्र सिंह,भगवानदास भल्ला,गौरव जैन,दिनेश शर्मा,अर्जुन सिंह,दीपक कुशवाह,
व्यवस्थाएं उत्कर्ष पंडित, यशस्य पंडित,सलमान अब्बास ने संभालीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें