VIDEO : मांग में सिन्दूर, हाथो में मेहंदी, शादी के बाद इस अंदाज़ में दिखे प्रियंका-निक

शादी के बाद की पहली Pic: रोमांटिक अंदाज में दिखे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, एयरपोर्ट पर यूं टकराईं नजरें- देखें Video

फिल्म जगत की मोस्ट बॉयफुल एक्ट्रेस  देशी गर्ल  प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी कर एक दूसरे के हो चुके हैं। इन दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई। इनकी प्री वेडिंग के कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि इनकी वेडिंग सेरेमनी की इनसाइड फोटोज अभी तक मीडिया में नहीं आए हैं। इसी बीच न्यूलीवेड प्रियंका और निक की शादी के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।

जोधपुर में शादी करने के बाद ये कपल राजस्थान से वापसी के लिए रवाना हो गए हैं। शादी के एक दिन बाद सामने आए ये कपल आपस में बेहद प्यारे लग रहे थे। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने जहां ग्रीन साड़ी पहन रखा था। इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर के साथ ब्लैक सनग्लास लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया था। वहीं निक जोनस को खाकी रंग के शर्ट पैंट में देखा गया। यहां देखें इन दोनों की ये वीडियो औऱ फोटोज-

https://www.instagram.com/p/Bq65cv6njcv/?utm_source=ig_embed

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

64 + = 71
Powered by MathCaptcha