लखनऊ: प्रदर्शन के दौरान को कुछ इस तरह पड़ी राजबब्बर को लाठियां, VIDEO हुआ वायरल

Image result for राजबब्बर को कुछ यूं पड़ी लाठियां

लखनऊ।  सीबीआई कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाई। प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर ने पुलिस से भिड़ गए और सड़क पर ही बैठकर समर्थकों संग नारेबाजी शुरु कर दी है। केन्द्र सरकार द्वारा सीबीआई के दो अफसरों को बुधवार देर रात छुट्टी पर भेजने को लेकर कांग्रेस ने राजनिति मोड़ दिया है। इस मामले में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार को घेरा और विरोध में सीबीआई दफ्तर के घेरने की बात कही थी। 

दर्शन का नेतृत्व कर रहे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर पुलिस बेरिकेडिंग के ऊपर चढ़ गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को लाठी चलाना पड़ा.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि राजबब्बर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता की मदद से बेरिकेडिंग पर चढ़ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन राजबब्बर उतरने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी. वहां मौजूद न्यूज18 के रिपोर्टर के मुताबिक राजबब्बर को भी कुछ लाठियां पड़ी हैं.

हालात बेकाबू होता देख पालिक एने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कैंट की तरफ ले गए. इससे पहले पुलिस को दो बार लाठियां भांजनी पड़ी. बता दें पार्टी हाईकमांड के आह्वान पर लखनऊ और गाजियाबाद स्थित सीबीआई दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करने सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे. लखनऊ में राजबब्बर के नेतृत्व में शीर्ष कांग्रेस नेता हजरतगंज स्थित सीबीआई दफ्तर के सामने जमा हो गए. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा.

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई ऑफिस के सामने भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. सुबह साढ़े 9 बजे से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता सीबीआई दफ्टर के बाहर इकट्ठा होने लगे थे. 11 बजे तक वहां अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता बेरिकेड को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे. जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

बता दें सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा को रातों रात छुट्टी पर भेजने के फैसले पर कांग्रेस देश भर के सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें