दो दिनों से तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

 अलकनंदा नदी बह रही खतरे खतरे के निशान से ऊपर

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार  बारिश से आमजनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। श्रीनगर में अलकनंदा नदी खतरे के स्तर 535 मीटर के आासपास बह रही है। जबकि खतरे का निशान 536 मीटर है। जिला प्रशासन लगातार नदी के बहाव व जल स्तर का जायजा ले रहा है। जिले में बारिश के चलते कई सड़कों पर मलबा आने से बार-बार मोटरमार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं।

पौड़ी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते शनिवार की सुबह को पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रेमनगर व गडोली के पास मलबा व बोल्डर आने के चलते सुबह करीब 8 बजे बंद हो गया। जिला प्रशासन  ने एक घंटे में मलबा व बोल्डर हटाकर मार्ग को आवाजाही के लिए खोला। लगातार हो रही बारिश से जिले के 4 मोटरमार्गों पर आवाजाही बंद हो गई है। इन मार्गो पर यातायात खोलने के लिए जेसीबी लगा दी गई है। वहीं, लगातार हो रही बारिश से पाबौ ब्लाक के ग्राम सभा सैंजी के कोठला गांव में रास्ते, खेत व पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से आमजनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। श्रीनगर में अलकनंदा नदी के स्तर पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है। एसडीएम रविेंद्र बिष्ट ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए धर्मशालाएं व अन्य व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही यहां पर एसडीआरएफ व गोताखोर भी तैनात किए गए है। वहीं, लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अधिकारियों से अलर्ट पर रहने व किसी भी दशा में फोन बंद न करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें